हाथी ने रौंदी किसानों की गेहूं की खड़ी फसल, वन्य जीवों के आतंक से ग्रामीण भयभीत

हाथी ने रौंदी किसानों की गेहूं की खड़ी फसल, वन्य जीवों के आतंक से ग्रामीण भयभीत

ऋषिकेश : श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में वन्य जीवों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। गांवों में हिंसक जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। सूचना के बाद भी श्यामपुर खदरी क्षेत्र में वन विभाग की ओर से रात्रि गश्त नहीं की जा रही है।

ग्रामीण खौफजदा

राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे गांव खदरी खड़क माफ में वन्य जीवों की अचानक आमद बढ़ने के कारण ग्रामीण खौफजदा हैं। सबसे अधिक वन्यजीव जंगल से सटे खादर क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं स्थानीय कृषक विनोद जुगलान ने बताया कि खादर के 22 बीघा क्षेत्र में वन्य जीवों की आमद लगातार बनी हुई है।

वन्य जीवों द्वारा नष्‍ट की गई कई बीघा फसल

यहां गेहूं की बुआई से लेकर अब तक कई बीघा फसल वन्य जीवों द्वारा पूरी तरह से नष्ट की जा चुकी है। जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को समय समय पर दी जा रही है, लेकिन बावजूद इसके वन कर्मियों की रात्रि गश्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि बीती रात को वह खेत में फसल सुरक्षा को पहरा दे रहे थे तो गुलदार की आवाज के कारण उन्हें खेत से वापस आना पड़ा।

सुबह खेत में जाकर देखा तो जंगली हाथी ने सुरक्षा बाड़ तोड़कर मंडाई के लिए रखी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। खदरी के निहत्थे ग्रामीण और किसान गुलदार के भय से खेतों में जाने से डर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात हाथियों ने दिनेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुदामा प्रसाद, बिन्देश्वरी देवी, शाकम्बरी देवी, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, विजय सिंह, गब्बर सिंह, भगवान सिंह आदि किसानों की फसल को नष्ट कर डाला।

वन विभाग द्वारा पर्याप्त फसल सुरक्षा न किये जाने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। उधर ठाकुरपुर के नेपाली फार्म में गुलदार ने सुशील बड़ोनी की गोशाला में बंधी बछिया को निशाना बनाते हुए मार डाला। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में लगातार वन्य जीवों की बढ़ रही घुसपैठ को रोकने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की बात कही है।

उत्तराखंड