अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सशक्तिकरण कार्यशाला व प्रदर्शनी

मुजफ्फरनगर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ‘लाडली रक्षा अभियान’ के अंतर्गत एक कार्यशाला और सशक्तिकरण चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ–
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल चौबे, स्थानीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती आशा जैन, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार, और प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा शर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सशक्तिकरण चित्र प्रदर्शनी–
इस अवसर पर महान महिलाओं की उपलब्धियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय चित्रकार सीमा त्यागी और नवोदित चित्रकार रितिका पाल द्वारा तैयार की गई महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित पेंटिंग्स शामिल थीं। पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल चौबे व अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कलाकारों की सराहना की।

महिला शिक्षकों का सम्मान–
कार्यक्रम के दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य और महिला शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल – ‘बेमिसाल अभियान’–
इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महिला सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस सम्मान समारोह में मार्शल आर्ट्स कोच सुश्री राखी सूर्यदेव, प्रतिष्ठित चित्रकार सुश्री सीमा त्यागी, और नवोदित चित्रकार रितिका पाल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम–
यह आयोजन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान दिलाने और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, और सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस सफल आयोजन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, पुलिस प्रशासन, शिक्षाविद, कलाकार, और समाजसेवी संगठनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

अन्य खबर