हार की हैट्रिक से गणेश गोदियाल खोया दिमागी संतुलन

हार की हैट्रिक से गणेश गोदियाल खोया दिमागी संतुलन

देहरादूनः राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस के गणेश गोदियाल को दो बार विधान सभा चुनाव में, एक बार संसदीय चुनाव में जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। अब अपने ही दल में भी उनका फजीता ही हो रहा है। लगता है इसी कारण शायद उन्होंने दिमागी संतुलन भी खो दिया है। अनर्गल बयानबाजी इसी का परिणाम है। यह बात तब और पुख्ता हो रही है जब सरेआम झूठ बोलने में भी यह आदमी जरा भी हिचक नहीं रहा है।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गणेश गोदियाल को किसी भी विषय को बोलने से पहले उसकी पूरी जानकारी रखनी चाहिए उनके बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें किसी विषय का ज्ञान ही नहीं है उन्होंने कहा लोगों से निवेश के नाम पर पैसा ठगने वाली LUCC लोनी अर्बन कॉओपरेटिव सोसायटी कंपनी वाकई में लोगों को धोखे में रखकर ठगी करने की दोषी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ठगे गए निवेशकों के प्रति सभी की सहानुभूति है। लेकिन सहकारिता विभाग या मंत्रालय से उसका कोई लेना देना नहीं है। हार से पगलाए गोदियाल महाशय सहकारिता विभाग व मंत्रालय पर आरोप लगा रहे हैं। यह बिलकुल गलत है। यह साफ तौर गोदियाल की ओर से अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए दूसरे की छवि खराब करने का कुप्रयास है।

उन्होंने कहा कि निबंधक सहकारिता की ओर से गोदियाल सरीके भ्रम फैलाने तथा दूसरे की छवि खराब करने के लिए अनर्गल बयान बाजी करने वाले तत्वों को भी मान हानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावती दी गई है।
उन्होंने कहा कि जब से गणेश गोदियाल को चुनाव में विधान सभा क्षेत्र व गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जनता ने सिरे से नकार दिया है। तब से व बौखलाहट में मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। कई बार अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए हल्केपन की भी हदें पार कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने इस बड़बोले व मानसिक संतुलन गवां चुके व्यक्ति को टाइट करना चाहिए कि वह इतना फजीता तो पहले ही करा चुका है। उसे सब लोग भली प्रकार से जान गए हैं।

अन्य खबर