ब्रह्मपुरी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसी सात वर्षीय बच्ची की कोरोनेशन अस्पताल में मौत हो गई है। 23 जून को यह हादसा हुआ था। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।
सूचना पर स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप भी अस्पताल पहुंचे हैं बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्ची का परिवार यहां किराये पर रहकर मजदूरी करता है। हादसे के दिन सात साल की बेटी मोहिनी सुबह उठी और छत पर चली गई। छत के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। अचानक वह हाईटेंशन लाइन के करेंट की चपेट आ गई। तेज झटका लगने की आवाज आई तो बच्ची के परिजन छत पर पहुंचे। वहां वह बेहोश थी। उसे 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ बर्न सर्जन डॉक्टर डॉ कुश एरन बच्ची का इलाज कर रहे थे। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।