अच्छा शैक्षिक वातावरण तभी सम्भव  जब अभिभावक सक्रिय रहेगें-मनमोहन रावत

अच्छा शैक्षिक वातावरण तभी सम्भव जब अभिभावक सक्रिय रहेगें-मनमोहन रावत

रा0 इ0 का0 कोचियार में शिक्षक अभिभावक समिति/एस एम सी/एस एम डी सी की एक आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय स्तर पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया, तथा विद्यालय स्तर पर छात्र हित में चलने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। संचालन कर रहे प्रवक्ता चंद्रमोहन ध्यानी द्वारा बताया गया कि शिक्षक -अभिभावक व विद्यार्थियों के बीच में समन्वय जरूरी है। प्रवक्ता मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय का अच्छा शैक्षिक वातावरण तभी सम्भव है जब अभिभावक सक्रिय होंगे।
बैठक में सरकार व विभाग द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं, विद्यालय में भौतिक संसाधन, शैक्षिक संबर्द्धन , छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य , शिक्षक द्वारा दिये गृह कार्य के लिए अभिभावक की जागरूकता आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा- परिचर्चा की गई।


आज की इस बैठक में शि0अभि0 समिति के अध्यक्ष सत्यपाल रावत , एस एम सी के अध्यक्ष रघुवीर नेगी, उपाध्यक्ष महिपाल पटवाल , चमन सिंह आदि समस्त अभिभावक तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।


इसी क्रम में थाना धुमाकोट से सब इंस्पेक्टर सुश्री भावना भट्ट व साथी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आत्मसुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को छेड़ छाड़ की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ततपश्चात अंत में प्रधानाचार्य जी ने थाना धुमाकोट की पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया गया।

उत्तराखंड