आरटीओ कार्यालय झाझरा में शिफ्टिंग रोक पर आभार

देहरादून। शहर की कई सामाजिक संस्था व संगठनों के प्रतिनिधि परिवहन मंत्री चंदनराम दास से मिले। उन्होंने आरटीओ कार्यालय के झाझरा शिफ्टिंग पर रोक लगाने के आदेश की सराहना की और उनका आभार जताया। उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल देहरादून, महानगर सिटी बस सेवा महासंघ, विक्रम जन कल्याण समिति देहरादून, बिष्ट गांव टाटा मैजिक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएश, दून वैली कांटेक्ट कैरीज यूनियन, दून जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति रिसपीना, देवभूमि युवा संगठा देहरादून, देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसियेशन, ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।

उत्तराखंड