हरिद्वार में पांच हजार का इनामी आरोपित गिरफ्तार किया गया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले साल एक घर में हुई चोरी के मामले में गुलजार उर्फ गागा निवासी चौहानान ज्वालापुर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पहले एक हजार, फिर दो हजार और पिछले सप्ताह ही बढ़ाकर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इनामी आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा है।

