आइएएस विनीत तोमर ने केएमवीएन प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला

आइएएस विनीत तोमर ने केएमवीएन प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला

नैनीताल : 2014 बैच के आइएएस विनीत तोमर ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निगम की आय व पर्यटक आवास ग्रहों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ निगम की कमजोरियों को दूर करने को प्राथमिकता बताया है। शुक्रवार को सूखाताल ओक पार्क निगम मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता में एमडी ने कहा कि घाटे वाले टीआरएच को मुनाफे में लाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

नए प्रबंध निदेशक ने कहा कि बंद पड़ी चंपावत, काठगोदाम की फैक्ट्री की खाली जमीन का निगम हित मे सदुपयोग किया जाएगा। मुक्तेश्वर के सुनकिया, गरमपानी, ताड़ीखेत, राइआगर पिथौरागढ़, एरीज के पास नैनीताल, सिडकुल रुद्रपुर, नल में पेट्रोल पंप खोला जाएगा। गैस में होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। आदि कैलास यात्रा की तैयारियां जारी हैं।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए निगम हरसंभव प्रयास करेगा। कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने को प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे। तोमर इससे पहले डीएम चंपावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट लैंसडाउन व काशीपुर रह चुके हैं। आईएएस से पहले ओएनजीसी में असम में सेवा दे चुके हैं और ऑर्डिनेंस फेक्ट्री में मेकैनिकल इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं। इस अवसर पर जीएम एपी बाजपेयी, पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, गिरधर मनराल, दीपक पांडे आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड