मांग नहीं मानने पर पर्यावरण मित्र नौ से करेंगे हड़ताल

मांग नहीं मानने पर पर्यावरण मित्र नौ से करेंगे हड़ताल

घनसाली: नगर पंचायत घनसाली में पिछले पांच वर्षों से नगर पंचायत की सफाई का जिम्मा संभाले पर्यावरण मित्रों ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी पर सफाई को जेट सिक्योरटी से हटा कर जबरदस्ती जीरो बेस्ट के माध्यम से कार्य करवाने के आरोप लगाते हुए नौ मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

घनसाली नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद यहां पर पिछले पांच वर्षों से 15 से अधिक सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन के ऊपर नगर पंचायत के सभी सात वार्डों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है। पर्यावरण मित्र अभी तक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फार्म जेट सिक्योरटी के माध्यम से कार्य कर रहे थे, जिसमें सफाई कर्मचारियों को सुबह और सायं को दो वक्त नगर पंचायत के सभी सात वार्डों सहित मुख्य बाजार मे साफ सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। अब अधिशासी अधिकारी ने सभी सफाई कर्मियों को जेट सिक्योरटी संस्था से हटाकर उनको जीरो वेस्ट संस्था के अंतर्गत कार्य करने को कहा है जिसका पर्यावरण मित्र विरोध कर रहे हैं। सफाई कर्मी रोहित, सोहन, अंकित कुमार, विकास आदि का कहना है कि जीरो वेस्ट एक ठेकेदारी संस्था है जिसके तहत हम कार्य नहीं कर सकते हैं। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ओर से जबरदस्ती इसमें धकेला जा रहा है। उन्होंने मांग पर अमल नहीं किए जाने पर 9 मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इस मामले मे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपनी मर्जी से कार्य करना चाहते हैं जिससे सफाई का कार्य सभी ढंग से नहीं हो पाता है। इसलिए उन्हें जीरो वेस्ट के तहत कार्य करने को कहा गया है।

उत्तराखंड