कुलदेवता केदार देवता मन्दिर का जीर्णोद्धार का उद्घाटन

पौड़ी
जिले की नादलस्यूं पट्टी के डोभ गांव के ग्राम वासियों ने अपने कुलदेवता केदार देवता मन्दिर का जीर्णोद्धार का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं और ढोल दमोऊ के साथ भव्य स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि उनका मूल गांव के निकट डोभ गांव होने के नाते उनका इस गांव से पुराना नाता है और और एक खास लगाव है उन्होंने कहा की जब वें समय समय पर नादलस्यूं पट्टी आती रहती है।

इस दौरान अपने ग्राम में विधानसभा अध्यक्ष को पाकर ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया ।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गांव के लोगो की समस्याओं और उनकी जरूरतों को सुना तथा उनके निवारण हेतु मौके पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री गणेश प्रसाद डोभाल और सेह सयोजक राहुल डोभाल, सूर्य प्रकश डोभाल, चंद्र प्रकाश डोभाल, धीरेंदा डोभाल आदि रहे।

अन्य खबर