धनोल्टी से निर्दलीय विधायक रहे प्रीतम सिहं पंवार भाजपा में शामिल हो गए है,2017 में चुनावो में मोदी लहर के बीच जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रीतम सिहं पवार ने सरकार के साथ शामिल होने के बजाय विपक्ष में बैठना उचित समझा लेकिन अब चुनाव से पहले वो फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं,माना जा रहा है कि अनिल बलूनी ने उनकी एंट्री भाजपा में करवाई है।