देहरादून। यातायात नियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने देहरादून संभाग में चेकिंग अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। विभाग की दो टीमों ने स्कूलों के पास वाहनों के चेकिंग की। इस दौरान दस से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि स्कूल वाहनों में कई कमियां पाई गई हैं। बताया कि अभियान पूरे संभाग में चल रहा है।