त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट

स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल शीघ्र तैयार करने के निर्देश

     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने विकास खंड कोट पहुंचकर पंचायत चुनाव तैयारियों का जायज़ा लिया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये संबंधित चुनाव अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल को जल्द से जल्द तैयार किया जाय, ताकि समय पर सभी प्रक्रियाएं संपन्न हो सकें। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया का भी मौके पर निरीक्षण किया और निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये सभी स्तरों पर समन्वय और सतर्कता बेहद जरूरी है। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का भी दौरा किया और वहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
  इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अमित बिजल्वाण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य खबर