रुद्रपुर: सब्जी लेने दुकान जा रहे दानपुर निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दानपुर निवासी 32 वर्षीय नरेश कश्यप पुत्र डूंगर कश्यप मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात को वह घर से सब्जी लेने के लिए पैदल ही दुकान में जा रहा था। इस दौरान काशीपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह देख आसपास के लोगों के साथ ही स्वजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, इसके लिए हाइवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।