देहरादून। क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कन्हैयालाल एवं उमेश कोल्हे की नृशंश हत्या के विरोध में ज्ञापन भेजा।
कहा कि ऐसे हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ये घटनाएं देश के सौहार्द के लिए खतरा बनी है। ऐसी घटनाओं पर रोक को सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। कन्हैयालाल तथा उमेश कोले के हत्यारों को फास्ट ट्रैक अदालतों के जरिए शीघ्र से शीघ्र सजा मिले। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान , महासचिव रवि नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेंद सिंह तोमर, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुंडीर, रणजीत सिंह कैंतूरा, श्याम यादव, प्रेम शंकर, शशिकांत शाही, बलवीर सिंह रावत, अंकित, राजेश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।