यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए एनएसयूआई का प्रदर्शन

यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए एनएसयूआई का प्रदर्शन

देहरादून। यूक्रेन में चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की सकुशलत वापसी के लिए एनएसयूआई ने दून में प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर पर्याप्त मदद नहीं करने का आरोप लगाया। गांधी पार्क के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। बंकरों में खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया। भारत सरकार की मदद शांति इलाकों तक पहुंच रही है, युद्धगस्त क्षेत्र में मदद के लिए छात्र गुहार लगा रहे हैं।

उत्तराखंड