चम्पावत : सोमवार को चम्पावत-टनकपुर हाईवे पर अमोड़ी के पास हुई मैक्स दुर्घटना में मारे गए लोगों के स्वजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के तहत एक-एक लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह जानकारी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएम से उनकी वार्ता हुई है। सरकार द्वारा शीघ्र धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी कामना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के स्वजनों को एक-एक लाख व घायलों को उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को हुई इस दुर्घटना में केशवी देवी (60) पत्नी आन सिंह, निवासी खटोली मल्ली, दीपा देवी (25)पत्नी सूरज कुमार, निवासी लड़ाबोरा और हीरा राम (28)पुत्र प्रेम राम, निवासी तल्ली खटौली की मौत हो गई थी, जबकि कैलाश राम (28)पुत्र किशन राम, निवासी पचनई, सूरज कुमार(27) पुत्र जगदीश राम निवासी लड़ाबोरा, सूरज कुमार (23)पुत्र दुर्गाराम, निवासी वैला तथा ऋषभ कुमार (4) पुत्र सूरज कुमार, निवासी लड़ाबोरा घायल हो गए।
ज्यादा चोट होने के कारण दो लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है। शेष दो का उपचार संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है। इधर पुलिस ने मैक्स वाहन संख्या- यूके 03टीए, 3713 के दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे।

