आदर्श चंपावत बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा चम्पावत

आदर्श चंपावत बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा चम्पावत
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया
प्रथम चरण में 137 विद्यालय चुने गये है इस अभियान में जिसमें पढ़ने वाले लगभग 5500 बच्चे होंगे लाभान्वित
शुभारम्भ के अवसर पर 10 विद्यालयों को संपर्क टीवी, डिवाइस एवं शिक्षा किट मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार कर बेहतर शिक्षा को आसानी से बच्चों तक पहुॅचा सकते है
चम्पावत जिला शिक्षा का बनेगा हब
आदर्श चम्पावत से आदर्श उत्तराखण्ड की ओर बढ़ने में संपर्क अभियान एक नई शुरूआत एवं श्री गणेश है
विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित होंगी
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का चम्पावत में बनाये जा रहे कैंपस का विधिवत रूप से शासनादेश हुआ जारी
चम्पावत जिले के सभी विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण सहित सभी में आवश्यक सुविधाए मौहय्या की जा रही है
समाज के अंतिम छोर पर खड़़े व्यक्ति तक आधुनिक शिक्षा पहॅुचाने का कार्य संपर्क फाउण्डेशन, सरकार के सहयोग से कर रहा है
राज्य के सरकारी स्कूलों में अभिनव और अपनी तरह का पहला अध्ययन कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए राज्य सरकार और संपर्क फाउंडेशन की साझेदारी
माननीय मुख्यमंत्री ने जीआईसी चंपावत में छात्रावास बनाए जाने की घोषणा की

   जनपद मुख्यालय के गोरलचोड़ स्थित आडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम के शुभारंभ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा करता हूॅ कि सम्पर्क फाउंडेशन सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में इसी प्रकार सफलता के नये-नये आयाम स्थापित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष संपर्क फाउण्डेशन विनित नायर ने मेरे अनुरोध पर इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश में चम्पावत से की है और इसी के साथ ही हम चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की ओर एक कदम और आगे बढ़ गए है।
उन्होंने कहा कि स्व.जनक नायर जी ने शायद इस संस्था का नाम सम्पर्क संस्था के कार्यों को परिभाषित करने के उद्देश्य से ही रखा होगा। क्योंकि ’’सम्पर्क’’ अर्थात ’’जुड़ना’’, समाज के वंचित और हाशिए पर रह रहे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना कही ने कही संपर्क फाउण्डेशन का उद्वेश्य को सार्थक करता है। उन्होंने कहा कि आज का युग साइंस और टेक्नोलॉजी का है और प्रधानमंत्री मोदी जी भी कहा करते हैं कि देश के विकास के लिए लोग साइंस और टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम कार्यों को आसानी के साथ ही कम समय में अधिक काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा की विद्यालयों को संपर्क स्मार्ट डिवाइस दिए गए हैं जिससे बच्चे आसानी से, सरल भाषा में, आनंदमय तरीके से शिक्षा ले सकेंगे।
अन्य खबर