अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित कर रहा विपक्ष: डा. प्रेमचंद

अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित कर रहा विपक्ष: डा. प्रेमचंद

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। मोदी सरकार सभी वर्ग के सम्मान और देश के विकास के लिए कार्य कर रही है।

शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक जोगीवाला में कार्यक्रम आयोजित किया। कबीना मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चक जोगीवाला माफी में पुराना पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है। यहां नये भवन की आवश्यकता है। 10 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे पंचायत भवन में पटवारी, अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे। इससे ग्रामीण अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी तक रख सकेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान को देखते हुए आदिवासी वर्ग की महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करना, ये मोदी सरकार की सम्मानजनक सोच को दर्शाता है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, बलविंदर सिंह, अमर खत्री, अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम बुटोला, देवेंद्र सिंह नेगी, विकास दुमका, हरीश पैन्यूली, शैलेंद्र रांगड़, हुकुम रांगड़, प्रिंस रावत आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड