नैनीताल : नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान गंभीर होती पार्किंग की समस्या के पूर्ण समाधान को दो से तीन साल का समय लगेगा। जिला प्रशासन शहर और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में नए पार्किंग स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहा है।
प्लान के मुताबिक बजट और भूमि मिली तो अगले तीन साल में शहर में सात हजार वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन की पहल पर करीब आधा दर्जन स्थलों में पार्किंग निर्माण की कवायद भी शुरू कर दी गई है, जो अगले पर्यटन सीजन तक तैयार हो जाएंगे। नए पार्किंग स्थल अस्तित्व में आने के बाद पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को पार्किंग और जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल में पर्यटक वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ जाता है। वर्तमान में होटलों और आधा दर्जन पार्किंग स्थलों को मिलाकर करीब 3200 वाहन ही पार्क किए जा सकते हैं, जबकि पीक सीजन में नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या पांच हजार के करीब तक पहुंच जाती है।
पार्किंग फुल होने के कारण पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर एंट्री प्वाइंटों पर ही रोक दिया जा रहा है। इससे पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि आगामी वर्षों में पर्यटक वाहनों का दबाव और अधिक बढ़ेगा। इसे देखते हुए नए पार्किंगस्थल खोजने और विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। दो से तीन वर्षों में करीब सात हजार वाहन पार्क करने जितनी पार्किंग विकसित कर ली जाएगी।
एक वर्ष में एक हजार से अधिक बढ़ जाएगी पार्किंग क्षमता
शहर में पर्यटकों की आवाजाही हर सीजन में बढ़ती जा रही है। इससे पार्किंग समस्या बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। मगर संभावना जताई जा रही है कि अगले पर्यटन सीजन तक शहर में एक हजार से अधिक वाहन पार्क करने की क्षमता बढ़ जाएगी। डीएम ने बताया कि नारायण नगर पार्किंग का काम अंतिम चरण में है, जिसमें करीब 350 वाहन पार्क किए जा सकते है। कलेक्ट्रेट में 250 वाहन क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अंडा मार्केट से मस्जिद तिराहे तक 150 वाहन पार्क करने की क्षमता वाली पार्किंग निर्माण के लिए भी दो करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। फांसी गधेरे में 150 वाहनों की मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण भी जल्द शुरू कर हो जाएगी। इसके अलावा जू रोड के समीप भी कैंट की खाली पड़ी जमीन ग्रीन ओपन पार्किंग के लिए चिह्निïत की गई है, जिसमें करीब 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
रूसी बाईपास और एंट्री मार्गों पर भी पार्किंग बनाने पर जोर
डीएम ने बताया कि रूसी बाईपास बेहद चौड़ा है, जिसमें एक लेन में स्थायी पार्किंग का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा बीते वर्ष सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से पहुंची विशेषज्ञ टीम ने जिला विकास प्राधिकरण के साथ शहर में सर्वे कर नए पार्किंग स्थल विकसित करने की संभावना तलाशी है, जिसके तहत हल्द्वानी और भवाली रोड के किनारे छोटे-छोटे स्थलों के साथ ही टनल पार्किंग बनाने का सुझाव दिया है। दोनों प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। यदि ये सभी व्यवस्था बना ली गई तो शहर में पार्किंग की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
एक हजार से अधिक वाहन पार्किंग के लिए तैयार
डीएम नैनीताल धीराज गब्र्याल ने बताया कि अगले पांच वर्षों में वाहनों के बढ़ते संभावित दबाव को देखते हुए नए पार्किंग स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। अगले सीजन तक एक हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग बन कर तैयार हो जाएगी। साथ ही अगले तीन वर्षों में शहर में सात हजार वाहनों की पार्किंग विकसित करना प्रस्तावित है, जिसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।

