देहरादून। यौमे कुद्स के मौके पर जुमे की नमाज के बाद ईसी रोड स्थित मस्जिद के बाहर शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसमें जालिम और जुल्म के खिलाफ, मजलूम की हिमायत के लिए जुलूस-ए-एहतेजाज निकाला गया। मस्जिद से एसके मेमोरियल अस्पताल तक निकाला। हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की गई। इमाम ए जुमा मौलाना सैय्यद शहंशाह हुसैन जैदी ने कहा कि यौमे कुद्स मनाया गया है। फिलीस्तीन के मजलूम मुसलमानों की हिमायत के लिए, बैतुल मुकद्दस को हासिल करने के लिए इजराइल के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया। इस दौरान जिल्ले हसनैन उर्फ रजा भाई, सैय्यद अली, मंजूर जान, समर अब्बास नकवी, वसीम जैदी, आसिफ अली आदि मौजूद रहे। पहले गांधी पार्क पर प्रदर्शन और जुलूस प्रस्तावित था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने की वजह से यहां पर सांकेतिक जुलूस निकाला गया।

