मोरी क्षेत्र में बसों की शॉर्टेज से लोग परेशान

मोरी क्षेत्र में बसों की शॉर्टेज से लोग परेशान

टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन की सभी बसें चारधाम यात्रा पर जाने से यात्रियों के लिए बसों की कमी होने लगी है। इससे स्थानीय रूट पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी करना पड़ रहा है।

चारधाम यात्रा के चलते जिले के बड़कोट, उत्तरकाशी-सांकरी, उत्तरकाशी-आराकोट, उत्तरकाशी- पुरोला, पुरोला- सांकरी-जखोल, मोरी-आराकोट-चिवां आदि जगहों के लिए रूटीन बस सेवाएं नहीं चल रही हैं। एक दर्जन से अधिक बस सेवाएं बंद होने से मोरी, पुरोला, नौगांव व बड़कोट विकास खण्ड के 300 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। इन रूटों पर अब कुछ टैक्सी वाहन ही यातायात व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं। इनसे ओवरलोडिंग व अधिक किराया देकर लोगों को सफर करना पड़ रहा है। समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह राणा, जयमोहन राणा, कृपाल सिंह राणा, विरेन्द्र सिंह राणा, प्रहलाद सिंह रावत आदि का कहना है कि बसों की कमी पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से पूरी की जा सकती है। जिससे यात्रियों व पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके।

उत्तराखंड