लगातार बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त, मलवे में दबे वाहन
खबर मौसम की है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां कई जगहों पर भारी बारिश की सूचनाएं हैं। सड़कों पर मलवा आने तथा आवासीय बस्तियों में जलभराव होने से परेशानियां बढ़ी हैं। मसूरी में कैम्पटी रोड के पास पुश्ता ढहने से कई गाड़ियां मलबे दब गई। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों से भी लगातार बारिस की सूचनाएं हैं। देहरादून में भी गत दिवस से बारिस का सिलसिला जारी है।
photo social media