देहरादून: दूसरे की जमीन अपनी बताकर एक प्रापर्टी डीलर ने महिला से उसका सौदा कर दिया और साढ़े 16 लाख रुपये ठग लिए। रहस्य खुल गया तो आरोपित ने महिला को धनराशि लौटाने की बात कही, मगर इसके बाद वह लापता हो गया। महिला ने आरोपित पर पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंदर यादव के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) गढ़वाल परिक्षेत्र को दी गई शिकायत में सेवलाकला निवासी सुमन देवी ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने जमीन खरीदने के लिए निरंजनपुर निवासी प्रापर्टी डीलर फारुख खान से संपर्क किया था। फारुख ने उन्हें माजरा में एक जमीन दिखाई, जिसका सौदा साढ़े 16 लाख रुपये में तय हुआ। 19 फरवरी 2015 को फारुख ने उनसे अग्रिम धनराशि के तौर पर साढ़े सात लाख रुपये ले लिए। इसके बाद सुमन ने उसे 13 मार्च 2015 को छह लाख रुपये और 19 मार्च 2015 को तीन लाख रुपये दिए।
जमीन की तय कीमत देने के बाद सुमन ने फारुख से रजिस्ट्री करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। कई माह बीत जाने पर भी फारुख ने रजिस्ट्री नहीं की तो सुमन को शक हुआ। इस पर उन्होंने जमीन के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह फारुख की नहीं है। सरकारी दस्तावेजों में जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। इसके बाद सुमन ने कई बार फारुख से संपर्क करने की कोशिश की। वर्ष 2020 में आरोपित से संपर्क हुआ तो उसने जनवरी 2021 तक पूरी धनराशि लौटाने की बात कही। इसके बाद से उसका अता-पता नहीं है।