रुड़की: बेलड़ा गांव में नाली विवाद में एक व्यक्ति ने महिला से गाली-गलौज करते हुए उनकी दो बेटियों की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। गंभीर हालत में पीडि़त स्वजन उन्हें लेकर कोतवाली पहुंचे और इसके बाद अस्पताल में उपचार दिलाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी खुशनुमा का गांव के ही एक व्यक्ति से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उस व्यक्ति ने महिला के साथ गाली-गलौज कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित धमकी देने लगा। इसी बीच महिला की दो बेटियां मौके पर पहुंची और इसका विरोध जताया। आरोप है कि इस बात से गुस्से आरोपित ने दोनों बहनों की पिटाई कर दी, जिसमें दोनों बहनें घायल हो गई।
महिला के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण वहां पर आए, जिन्हें देख आरोपित वहां से धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।

