रानीपोखरी में मोटरपुल के ढहने के बाद लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश की ओर से जाखन नदी के मध्य में मलबे को समतल कर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। लेकिन जिस प्रकार मौसम करवट बदल रहा है, उससे वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में रुकावटें आ सकती हैं। मौसम खराब होने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि तेज बारिश होती है तो वैकल्पिक मार्ग बनने में बाधा उत्पन्न हो सकती है
बी श्रेणी के पुलों के सेफ्टी सर्वे के आदेश
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शासन ने पुलों का सेफ्टी सर्वे कराने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से प्रमुख अभियंता को पुलों के सेफ्टी सर्वे के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर सर्किल कार्यालयों को अपने-अपने सर्किल में पुलों की स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। यदि किसी पुल में काम कराए जाने की जरूरत है तो रिपोर्ट मिलने के बाद उसे दुरुस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। राज्य में कुल पुलों की संख्या 1321 है, इनमें से 664 पुल बी कैटेगरी के हैं।