नियमित रूप से छापेमारी एवं प्रवर्तन की कार्रवाई

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के प्रत्येक तहसील क्षेत्र में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है! इस कमेटी के अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी होगें तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस, राजस्व, वन, खनन एव परिवहन विभाग के अधिकारी समिति के सदस्य होगें! जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी एवं प्रवर्तन की कार्रवाई अमल में लायी जाय! उन्होंने कहा है कि यदि जनपद में खनन को लेकर अवैध गतिविधियां होना पाया गया तो इसका उत्तरदायित्व संबंधित अवैध खननकर्ता के साथ ही गठित समिति का भी होगा!

अन्य खबर