सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पौड़ी: सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के तीन संकल्पों सरकार जनता के द्वार, अनुशासित प्रदेश और भयमुक्त प्रदेश बनाने के लिए क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत चित्र भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए इसका मासिक रिपोर्ट में भी अनिवार्य रूप से उल्लेख करें।

बैठक में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 93 गांवो का भ्रमण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनता से कुल 341 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 104 का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि 237 समस्याओं/मांगों का निस्तारण की कार्यवाही विभाग स्तर पर गतिमान है। वही अनुशासित प्रदेश कार्यक्रम व हमारा संकल्प भयमुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत मॉनिटर की जा रही योजनाओं व गतिविधियों में प्रोएक्टिव पहल के लिए सचिव द्वारा जिला प्रशासन की सराहना की गई।

उन्होंने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए की जल जीवन मिशन के तहत गतिमान निर्माण कार्यों को हर हाल में निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकासखंड के अंतर्गत घिडुड़िया-सावली बड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण, बनेक-सुरमाणि 2.5 किमी मोटर की अग्रेतर कार्यवाही, धारी-पिपली 1.5 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण और शौचायलयों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

अन्य खबर