विशेष कार्यकारी अधिकारी ने किया धारकोट में ग्रामीणों के साथ संवाद

देहरादून, उत्तराखण्ड शासन के क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक के थेवा, मालदेवता, सरखेत एवं धारकोट में क्षेत्रीय भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके सुझाव भी लिए। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद किया तथा योजनाओं की धरातलीय स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का अश्वासन दिया। ग्राम पंचायत सरखेत में कुछ लाभार्थियों द्वारा होम स्टे निर्माण किया गया है जिसके उपरान्त एम०डी०डी०ए० द्वारा उनको नोटिस भी निर्गत किये गये हैं। ग्रामीणों द्वारा उक्त के सम्बन्ध में समाधान हेतु मांग की गई तथा विशेष कार्याधिकारी द्वारा शासन स्तर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु सुझाव दिया गया तथा ब्लॉक स्तर से भी इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

संवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से संबधित कृषि विभाग, राजस्व, ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, जल जीवन मिशन, बाल विकास विद्युत, लोनिवि, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबधित कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों की दी। विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं की विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करें। जिसका लाभ आमजन को मिल सके। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। उन्होंने विकास खण्ड में स्थित पूर्व में आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रायपुर श्रीमती अर्पणा बहुगुणा, सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान गण, सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर मोहन लाल रतूड़ी, पूर्ति निरीक्षक, आदि मोजूद रहे।

अन्य खबर