रुद्रपुर : बंगाली कालोनी में डीजे बंद कराने गई आदर्श कालोनी चौकी पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस फोर्स के पहुंचने पर मौके पर अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस ने ट्रांजिट कैंप निवासी दो भाई समेत 15 महिला पुरुषों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने और पथराव समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही हमलावरों की तलाश करते हुए अज्ञात लोगों की पहचान शुरू कर दी है।
रविवार रात 12 बजे पुलिस के डायल 112 पर सूचना आई कि बंगाली कालोनी में डीजे बज रहा है। इस पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा चीता मोबाइल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर पुलिस कर्मियों ने लोगों से डीजे बंद करने को कहा। पुलिस कर्मियों को देखकर मौजूद लोग अभद्रता, गालीगलौच करने लगे। काफी समझाने पर भी वह नहीं माने और पुलिस कर्मियों पर हमलावर हो गए। इसी बीच भीड़ में मौजूद तपन पाल नाम के व्यक्ति ने कांस्टेबल दिनेश सिंह व संजीव कुमार का गिरेबान पकड़कर हमला कर दिया। जिससे दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए।
मामला बिगड़ता देख पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान लोगों में पुलिस टीम को देखकर भगदड़ मच गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को खदेड़ दिया और मामला शांत किया। सीओ अभय सिंह ने बताया कि तपन पाल, सुजल पाल पुत्र सुबोध पाल निवासी ट्रांजिट कैम्प व अन्य 15 महिला-पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

