भारत-नेपाल के रिश्तों में आएगी मिठास, सीमा पर तारबाड़  का मामला सुलझाया

भारत-नेपाल के रिश्तों में आएगी मिठास, सीमा पर तारबाड़  का मामला सुलझाया

भारत-नेपाल सीमा पर खटीमा वन विभाग की ओर से रोका गया प्लांटेशन की तारबाड़ का काम शुरू हो गया है। नेपाल के सीडीओ, मंत्री, सांसद, नगर पालिका चेयरमैन सहित एपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय वन विभाग और एसएसबी के संयुक्त सर्वे के बाद भारतीय सीमा में पूर्वनिर्धारित स्थान से एक फीट अंदर तारबाड़ कराने पर सहमति बन गयी।

खटीमा में वन विभाग की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 14 के पास 25 हेक्टेयर जमीन पर पौधरोपण प्रस्तावित है। इसके लिए चयनित जमीन पर 1000 पोल और तारबाड़ का काम विभाग ने शुरू कराया था। एक जून को वनकर्मी मजदूरों को लेकर पिलर 798/2 के पास पहुंचे तो नेपाली नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया। नेपाली नागरिकों ने यहां की गयी तारबाड़ और पोल उखाड़ दिये थे।

मामले में वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन, एसएसबी, वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया था। नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वे के बाद ही आगे काम शुरू करने को कहा था। इसके बाद तीन बार भारत नेपाल के अधिकारियों के नहीं आने या नक्शा नहीं होने की बात कहने पर सर्वे टलता जा रहा था।

उत्तराखंड