हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे। 19 मई को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे से सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा। राज्यपाल जत्थे को रवाना करेंगे। गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया के हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब समेत अन्य राज्यों से यात्री योगनगरी पहुंचेंगे।
18 मई से सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में पहुंचने लगेंगे। उन्होंने बताया कि दो साल हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा स्थगित रही। इस साल अधिक से अधिक यात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आएंगे। ट्रस्ट की ओर से भी आने वाले यात्रियों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है। उसी हिसाब से यहां लक्ष्मणझूला स्थित गुरुद्वारे में यात्रियों की ही रहने खाने की व्यवस्था की जा रही हैं। बाहरी राज्यों से भी यात्री हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं।