राजधानी दून में बेसिक और माध्यमिक के शिक्षकों के पद खाली नहीं हैं। इसके बावजूद बिना पद खासकर बेसिक के शिक्षकों के पहाड़ से देहरादून में हर साल तबादलों के आदेश हो रहे हैं। 2019 से अब तक तीन सौ से अधिक शिक्षकों के तबादलों के आदेश हुए। अब इस साल विभिन्न वजहों से कुछ शिक्षकों के पद खाली होने पर दो साल बाद 104 शिक्षकों की देहरादून में तैनाती की मुराद पूरी हो पाएगी।
शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। प्रदेश में तीन साल से तबादला सत्र शून्य है, लेकिन धारा 27 के तहत इन वर्षों में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश पर पहाड़ के विभिन्न जिलों से देहरादून जिले में शिक्षकों के तबादलों के आदेश जारी किए गए। हैरानी की बात यह है कि शासन ने बिना खाली पदों के शिक्षकों के तबादलों के आदेश कर दिए।
23 सितंबर 2020 को भी कुछ शिक्षकों के तबादलों के आदेश किए गए
उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम-2017 की धारा-27 के तहत राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक एवं कुछ प्रधानाध्यापकों के पहले 2019 में तबादलों के आदेश हुए। इसके बाद 23 सितंबर 2020 को भी कुछ शिक्षकों के तबादलों के आदेश किए गए। देहरादून में जगह न होने से तबादला आदेश के बावजूद ये शिक्षक देहरादून पहुंचे भी नहीं थे कि इस साल 150 से अधिक शिक्षकों के तबादलों के आदेश कर दिए गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिना पद शिक्षकों के तबादलों के आदेश से इन शिक्षकों को देहरादून में तैनाती नहीं दी गई।
अब इस साल मार्च में छात्र संख्या बढ़ने, कुछ शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने एवं कुछ शिक्षकों की पदोन्नति से बेसिक एवं जूनियर हाईस्कूलों के करीब 100 से अधिक शिक्षकों के पद खाली हुए हैं। यही वजह है कि 2019 और 2020 में जिन शिक्षकों के तबादलों के आदेश हुए हैं। उनमें से 104 शिक्षकों की इस साल देहरादून आने की मुराद पूरी हो सकेगी।
इस आधार पर ये शिक्षक पा सकेंगे तैनाती
राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों को दांपत्य नीति, विकास योजनाओं के लिए परिसम्पति अधिग्रहण, सेना, अर्द्धसैनिक बल में तैनात कार्मिकों की शिक्षिका पत्नियों, विधवा, तलाकशुदा एवं गंभीर बीमारियों के आधार पर तबादले किए गए थे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने इन तबादलों की सिफारिश की थी। जो अब देहरादून में तैनाती पा सकेंगे।
धारा 27 के तहत शिक्षक देहरादून या हल्द्वानी में तबादला चाहते हैं। इस साल देहरादून में शिक्षकों के कुछ पद खाली हुए हैं, इन पदों पर विभिन्न जिलों से तबादला पाकर आने वाले शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी।
– बंशीधर तिवारी, शिक्षा महानिदेशक