रुद्रपुर में ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों की नकदी और जेवरात

रुद्रपुर में ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों की नकदी और जेवरात

रुद्रपुर : हरिनगर कालोनी में बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने 1.20 लाख की नकदी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए। जब मकान स्वामी घर पहुंचे तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक हरिनगर कालोनी, करतारपुर रोड निवासी अनीता देवी पत्नी तेजपाल सिंह ने सौंपी तहरीर में कहा है कि 29 अप्रैल को वे लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। देर रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिए। एक-दो दिन बाद जब वे लोग घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी भी खुली हुई थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

अन्य खबर