लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, आरोपित अपने खाते में डलवाते रहे धनराशि

लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, आरोपित अपने खाते में डलवाते रहे धनराशि

विकासनगर: सहसपुर थाने की पुलिस ने लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अपने खातों में 28 हजार रुपये डलवाए। पुलिस व साइबर टीम ने जांच के बाद धोखाधड़ी में कार्रवाई की।

देहरादून के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम में शामिल दारोगा राजीव सेमवाल, सुरेश कुमार, सिपाही श्रवण कुमार अपने साथ रामप्रसाद पुत्र गिरधारी मूल निवासी ग्राम धौराहरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर कलां चोई बस्ती के साथ सहसपुर थाने पहुंचे। जहां पर रामप्रसाद ने दी तहरीर में कहा कि विशाल कश्यप निवासी संगम विहार कालोनी गांधीग्राम देहरादून ने उसे फोन कर बताया कि वह लोन एजेंट है, अगर लोन चाहिए तो वह लोन करा देगा। विशाल कश्यप ने उसे कई बार फोन किए और लोन दिलाने के लिए वह उससे गूगल और भीम एप के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में 28 हजार रुपये डलवा लिए।

उत्तराखंड