नैनीताल में पर्यटक कश्मीरी व कुमाउनी परिधान में फोटो खिंचवाते आए नजर

नैनीताल में पर्यटक कश्मीरी व कुमाउनी परिधान में फोटो खिंचवाते आए नजर

नैनीताल। बीते दो दिनों से नगर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिसके चलते नैनीताल भ्रमण में आए पर्यटक नगर के दर्शनीय स्थलों में जाकर मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। बुधवार को नगर में मौसम खुशनुमा रहने के कारण मल्लीताल बोट हाउस क्लब में पर्यटक कुमाऊनी और कश्मीरी परिधान में फोटो खींच आते हुए नजर आए। नैनीताल भ्रमण में आए पर्यटकों ने धूप में नौकायन का लुफ्त उठाया साथ ही नगर के विभिन्न दर्शनीय पर्यटक स्थलों में पर्यटक मौज मस्ती करते हुए नजर आए। बतादें कि बीते दिनों से नगर में गुनगुनी धूप और सर्द हवाएं चलने से ठंड में बढ़ोतरी हो रही थी। मगर नगर में दो दिनों से चटक धूप खिलने से मौसम सुहाना बना हुवा है। जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं सुबह शाम नगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी प्रताप बिष्ट ने बताया कि अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तराखंड