पुष्कर सिंह पोखरिया को हरिद्वार जिला सहायक निबंधक पद पर भेजा गया है।
देहरादून , 13 जून 2023।
निबंधक उत्तराखंड सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर अपर निबंधक, (प्रशासनिक ) आनंद एडी शुक्ल के हस्ताक्षर से सहकारिता अधिकारियों और कर्मचारियों के आदेश और पदोन्नति जारी हुए हैं।
जिला सहायक निबंधक राकेश लाल को निबंधक कार्यालय मुख्यालय से उप निबंधक कार्यालय पौड़ी गढ़वाल, श्री राजेश चौहान हरिद्वार से मुख्यालय निबंधक कार्यालय देहरादून श्री सुरेंद्र पाल मुख्यालय से टिहरी गढ़वाल श्री मनोज पुनेठा बागेश्वर से उप निबंधक कार्यालय अल्मोड़ा श्री पुष्कर सिंह पोखरियाल मुख्यालय से हरिद्वार जनपद श्री पान सिंह राणा चंपावत से जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री योगेश्वर प्रसाद जोशी चमोली से जनपद उत्तरकाशी श्री कृष्ण सिंह रौकली, उधम सिंह नगर से जनपद चमोली, श्री दान सिंह ने नपलच्याल हरिद्वार से जनपद नैनीताल, श्री बीएस मनराल नैनीताल से जनपद उधमसिंहनगर श्री सुभाष चंद्र गहतोड़ी टिहरी से जनपद चंपावत , श्री सुमन कुमार को पौड़ी गढ़वाल से देहरादून , प्रेम प्रकाश को उधम सिंह नगर से बागेश्वर का एआर बनाया गया है।
इस प्रकार एडीसीओ श्री अमित सैनी को हरिद्वार से पिथौरागढ़, श्री संजय रजवार को चमोली से उत्तरकाशी, श्री सुरेश चंद्र लोहनी को बागेश्वर से नैनीताल श्री बलराज सिंह राज को नैनीताल से उधम सिंह नगर श्रीमती तुलसी बुदियाल को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ श्री पुष्कर सिंह खोलिया को पिथौरागढ़ से मुख्यालय निबंधक कार्यालय श्री विकास थपलियाल को पिथौरागढ़ से पौड़ी श्रीमती रश्मि भट्ट को टिहरी से देहरादून,।श्री केशव प्रसाद को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ श्री राजेंद्र कुमार को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है।
सहायक विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गोयल को उधम सिंह नगर से चंपावत श्रीमती कल्याणी देवी हरिद्वार से पौड़ी श्री अशोक नैथानी देहरादून से उत्तरकाशी श्री विक्रम चंद को बागेश्वर से अल्मोड़ा श्री जगदीश गिरी को पिथौरागढ़ से उधम सिंह नगर श्रीमती मनोरमा को टिहरी गढ़वाल से देहरादून श्रीमती रचना को हरिद्वार से देहरादून श्री मनोज सिंह को पौड़ी से देहरादून श्री कृष्ण कुमार भट्ट को पौड़ी से रुद्रप्रयाग श्री देवेंद्र प्रसाद सेमवाल को रुद्रप्रयाग से उप निबंधक कार्यालय पौड़ी, श्री संजीव कुमार को अल्मोड़ा से उत्तरकाशी तबादला कर दिया गया है।
इसी तरह राजकीय पर्यवेक्षक श्रीमती मानसी को हरिद्वार से चमोली भावना सालार को चमोली से हरिद्वार कुसुमलता नहर रुद्रप्रयाग से देहरादून गौरव नागर को उधम सिंह नगर से देहरादून रश्मि सैनिकों पौड़ी से हरिद्वार उदय सिंह राणा को टिहरी से उत्तरकाशी पूजा रानी को चमोली से हरिद्वार मिनिस्ट्रियल संवर्ग में श्री राजेंद्र प्रसाद कांडपाल को उपनिबंधक कार्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल श्री गोविंद प्रसाद को उपनिबंधक कार्यालय पौड़ी गढ़वाल से उधम सिंह नगर श्री प्रकाश सिंह नेगी को चमोली से उपनिबंधक कार्यालय पौड़ी गढ़वाल श्री आशीष कुमार का उप निबंधक कार्यालय पौड़ी गढ़वाल से मुख्यालय निबंधक कार्यालय देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया है।