दिल्ली से उत्तराखंड के लैंसडौन घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बुधवार रात को जयहरीखाल के पास हुआ। जहां पर्यटकों की कार खाई में गिर गई।
जयहरीखाल में कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पर्यटक को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बीती रात हादसे की सूचना मिलने पर लैंसडौन कोतवाली पुलिस फोर्स दुर्घटना स्थल पहुंची। घना कोहरा और अंधेरा होने के बावजूद पुलिस ने रात में ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कार से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तरूण शर्मा (32 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भरथल सेक्टर 22 दिल्ली अपने दो दोस्तों विकास राणा (33 वर्ष) पुत्र रमेश राणा निवासी ग्राम बीचवासन (काफलखेड़ा) और अनुज वत्स (32 वर्ष) पुत्र महावीर वत्स निवासी नजफगढ़ के साथ लैंसडौन घूमने आया था।
देर रात वे लैंसडौन पहुंचे, लेकिन उन्हें कहीं कमरा नहीं मिला। जिसके बाद वह कमरा ढूंढने के लिए कार से निकले। इसी दौरान उनकी कार हादसे की शिकार हो गई।