हल्द्वानी। उदयपुर हत्याकांड मामले में यूथ कांग्रेस ने दुख जताया है। महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने इसे आतंकवाद करार दिया है। साहू ने कहा कि जब तक देश से आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक खुशहाली संभव नहीं है। सरकार को आतंकवादियों से निपटने के लिये सख्त कदम उठाने होंगे। कन्हैयालाल की हत्या में शामिल लोगों का अंतराष्ट्रीय संगठनों से सम्बंध होना आतंकवाद की तरफ इशारा कर रहा है। हेमन्त साहू ने कहा कि धर्म के नाम पर बर्बरता किसी कीमत में सहन नहीं की जाएगी। देश को तोड़ने का काम कर रही ताकतों का खत्म होना जरूरी है। मांग उठाई की कन्हैयालाल की हत्या में शामिल लोगों को फांसी के फंदे में तत्काल लटकाया जाए।