ऋषिकेश घूमने आए उत्‍तर प्रदेश के व्यक्ति की हृदयगति रुकने से मौत

ऋषिकेश घूमने आए उत्‍तर प्रदेश के व्यक्ति की हृदयगति रुकने से मौत

ऋषिकेश। ऋषिकेश घूमने आए बदयूं उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हैदरपुर बदयूं उत्तरप्रदेश निवासी रोशनलाल (55 वर्ष) सात सदस्यीय दल के साथ दो दिन पूर्व ऋषिकेश घूमने आए थे। वह मुनिरकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन क्षेत्र में ठहरे थे। जहां देर रात अचानक रोशनलाल की तबीयत बिगड़ गई। उनके साथियों ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक रोशनलाल के चचेरे भाई संजीव पाल ने बताया कि रोशनलाल के दो पुत्र हैं, जिनमें एक पुत्र राजस्थान में नौकरी करता है, जबकि दूसरा गांव में रहता है। शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तराखंड