उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन  प्रबंध समिति का चुनाव हुआ 14 डायरेक्टर बनाये गए, कल होगा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव

उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन प्रबंध समिति का चुनाव हुआ 14 डायरेक्टर बनाये गए, कल होगा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव

 देहरादून। उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख सहकारी संस्था उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू ) की प्रबंध समिति का आज चुनाव हुआ। कल बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र के देखरेख में हुए।

जिसमें उत्तरकाशी से शांति देवी, उधमसिंह नगर से ममता मेहरोत्रा, उधमसिंहनगर से रामकृष्ण मेहरोत्रा, उधम सिंह नगर से गोपाल सिंह बोरा, टिहरी चमोली एवं रुद्रप्रयाग से सुभाष चंद रमोला, देहरादून से सुप्रिया चौहान, नैनीताल से राजेंद्र सिंह, पिथौरागढ़ चंपावत से मनोज सिंह सामंत पौड़ी गढ़वाल से सार्थक त्रिपाठी, हरिद्वार से सुरेंद्र सिंह, हरिद्वार से प्रदीप चौधरी , नैनीताल से कर्णवीर सिंह तथा राज्य स्तरीय शीर्ष सहकारी संस्था से श्री राजेंद्र सिंह थापा तथा सरकार शैलेंद्र सिंह बिष्ट (कोटद्वार )को नामित निर्वाचित घोषित किया गया है। सदस्यों के चुनाव आईसीएम राजपुर रोड़ देहरादून में सम्पन्न हुए। इस मौके पर पीसीयू के एमडी एमपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि, भारत सरकार की सर्वोच्च संस्था नेशनल कॉपरेटिव ऑफ यूनियन (एनसीयूआई) के
अंतर्गत सभी प्रदेशों में प्रादेशिक कॉपरेटिव यूनियन सहकारिता के शिक्षा प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार संचालित करती है।

उत्तराखंड