बैंक ने दो प्रोपर्टी नीलाम की और 1 करोड़ 11 लाख वसूले, आगे कार्रवाई जारी।
देहरादून , 15 नवम्बर 2023।
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने एनपीए में डूबा हुआ धन वसूलने के लिए अभियान तेज कर दिया है। बैंक मुख्यालय हल्द्वानी में आज दो प्रॉपर्टी नीलाम हुई जिसमें बैंक को एक करोड़ 11लाख रुपए प्राप्त हुए। बैंक अपने अभियान को जारी रखेगा
बैंक के प्रबन्ध निदेशक नीरज बेलवाल ने बताया कि, आज उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि०, प्रधान कार्यालय हल्द्वानी में मै० गोलज्यू इन्फास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० (कर्जदार) की बन्धक सम्पत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी, जिसका प्रकाशन दिनांक 29.11.2023 को दो दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया था। सम्पत्तियों की नीलामी “जहाँ है जैसा है जैसा मौजूद हैं’ के आधार पर की गयी।
एमडी श्री बेलवाल ने बताया कि, गोलज्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० की कुल 7 सम्पत्तियों की नीलामी का प्रकाशन हुआ था, उनमें से सम्पत्ति संख्या 1 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 270.44 वर्ग मी० एंव सम्पत्ति संख्या 2 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 250 वर्ग मी० की नीलामी हेतु उपस्थित क्रेताओं / बोलीदाताओं ने उपस्थित होकर अपनी डी०डी० जमा किये तत्पश्चात् नीलामी में बोली के दौरान सम्पत्ति संख्या 1 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 270.44 वर्ग मी० सफल बोलीदाता चन्द्रा पाण्डे को 60,43000.00 रू0 में बोली छूटी। इस प्रकार सम्पत्ति संख्या 2 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 250 वर्ग मी० सफल बोलीदात पुष्पा के नाम 50,68000.00 पर बोली छूटी। इसी प्रकार मै० गोलज्यू इन्फास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० की अवशेष 5 सम्पत्तियों की भी नीलामी करते हुए एन०पी०ए० ऋण राशि की भी वसूली की जायेगी।
श्री बेलवाल ने बताया कि एनपीए का एक -एक पैसा वसूला जाएगा। बैंक के सभी अफ़सरो को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।