खटीमा : पुलिस ने पीलीभीत के साथ ही ऊधम सिंह नगर के खटीमा, नानकमत्ता, रुद्रपुर व सितारगंज से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले शातिर सूरज चंद उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की पांच बाइक भी मिली हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल नदन्ना पुल पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी रेलवे फाटक के पास बिना नंबर की बाइक से एक युवक आते दिखा। उसे रोक कर पूछताछ की गई तो पता चला कि बाइक चकरपुर शिव मंदिर मेले से चोरी की है। आरोपित की पहचान बिरिया मझोला खटीमा निवासी सूरज चंद उर्फ गोल्डन के रूप में हुई।
पता चला कि अभी वह बंगाली कालोनी शारदा घाट टनकपुर में रह रहा है। उसके पास जो बाइक थी वह झनकट निवासी प्रेम सिंह खड़ायत की है। इसके अतिरिक्त पीलीभीत, नानकमत्ता, रुद्रपुर व सितारगंज से भी चार बाइक चुराई थी। सभी को उसने लालकोठी के पास सूखी जगबूढ़ा नदी के किनारे जंगल मेें छिपाया था।
नेपाल में करता था बिक्री
सूरज ने बताया कि बाइक चोरी कर वह नेपाल ले जाकर महंगे दामों पर बेच देता था। वहां स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा देता था। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज एक बार फिर घटना के खुलासे में मददगार साबित हुई। सूरज एक स्थान पर बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था। उसी आधार पर जांच शुरू की और सफलता भी मिल गई।