मुश्किल में मोहल्ला, मौज में म्युनिसपैलिटी

मुश्किल में मोहल्ला, मौज में म्युनिसपैलिटी

देहरादूनः राजधानी के मोहब्बेवाला में स्थित गीता इन्कलेव में जल भराव से इन दिनों लोग खासे परेशान हैं। समस्या के समाधान के लिए प्रभावित लोग कभी प्रशासन तो कभी प्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ठोस समाधान की कोई सूरत फिलहाल नहीं दिखती। सीएम पोर्टल पर की गई शिकायतें भी निष्प्रभावी हो रही हैं।

आलम यह है कि कॉलोनी की सड़क बारिस होते ही लबालव हो जाती है। नतीजा यह है कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। जलभराव से करेन्ट जानलेवा खतरा खौफ बना है। करीब एक माह से अधिक समय से यहां जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
शिकायतों पर नगर आयुक्त मनोज गोयल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पाया कि वहां नालियों पर हुए अतिक्रमण की वजह से जलभराव की स्थितियां बन रही हैं। निकासी के रास्ते अतिक्रमण ने बंद कर दिए हैं। आयुक्त ने तब एमडीडीए के अधिकारियों को समाधान की दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पाई। निकासी के लिए पंप का सहारा लिया जा रहा है।
स्थानीय निवासी कमलजीत सिंह, अरूणा सेमवाल, दुर्गा देवी, किरन देवी, गजेंद्र सिंह नयाल, उषा डोभाल, ममता गुलेरिया ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी तक भी वह गुहार लगा चुके हैं। प्रभावितों ने फिर से समस्या के शीघ्र समाधान का ठोस समाधान की मांग की है।

अन्य खबर