फोन पर बात करते हुए जा रही छात्रा का मोबाइल लूट ले गए दुपहिया सवार

फोन पर बात करते हुए जा रही छात्रा का मोबाइल लूट ले गए दुपहिया सवार

फोन पर बात करते हुए जा रही एनीमेशन छात्रा का दुपहिया सवार मोबाइल लूट ले गए। घटना एक मार्च की है। मामले में तीन मार्च को पुलिस ने केस दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाकर पुलिस आरोपी की तलाश करा रही है।

आईटीआई रोड, एग्जिबिशन ग्राउंड अलीगढ़ यूपी निवासी आकांक्षा कथूरिया ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से एनीमेशन की पढ़ाई कर रही है। एक मार्च को दोपहर को वह पोस्ट ऑफिस रोड पर ग्राफिक एरा से सुभाषनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान वह फोन कान पर लगाकर किसी से बात कर रही थी। अचानक पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए। उनमें पीछे बैठे युवक ने झपाटा मारा आकांक्षा से हाथ से मोबाइल छीन लिया। अचानक झटका लगने पर आकांक्षा जब तक संभल पाई आरोपी दुपहिया लेकर फरार हो गए। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कैठत ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

उत्तराखंड