देहरादून। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने दून के परेड ग्राउंड में पहुंचना शुरू कर दिया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। युवाओं की मांग है कि वह योजना को वापस लें। इससे युवाओं को नुकसान होगा। कई युवा इनमें ऐसे है जो सालों से सेना भर्ती की तैयारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी में उन्हें कोई फायदा नहीं है। युवा सचिवालय कूच की तैयारी में जुटे हैं।