प्रदेश सरकार ने दूसरे चरण में राज्य के 135 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में शामिल करने का एलान किया है। इनमें नैनीताल जिले के 15 स्कूल भी हैं। जिले में पहले चरण में 16 स्कूलों को इस श्रेणी में शामिल किया गया था। प्रदेश सरकार ने सरकारी विद्यालयों में उच्च श्रेणी की शिक्षा देने के लिए अगस्त में अटल उत्कृष्ट स्कूलों की शुरुआत की थी। राज्य के 189 इंटर कालेजों को पढ़ाई शुरू हो गई है। अब इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से जारी स्कूलों की नई सूची में हल्द्वानी, रामनगर, धारी, रामगढ़, भीमताल व बेतालघाट ब्लाक के दो-दो व ओखलकांडा का एक स्कूल शामिल हैं।