औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, 16 टीमों के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, 16 टीमों के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। 

कोरोना के चलते 2019 से विंटर गेम का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल कोरोना के घटते मामलों के बीच एक बार फिर शीतकालीन खेलों का आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।  पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), जिला प्रशासन, आईटीबीपी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की 16 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 

इस बार औली में अच्छी बर्फबारी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन खेलों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड