उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 3295 मामले

उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 3295 मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 3295 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 2067 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 18 हजार के पार

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 18 हजार से अधिक यानी 18196 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 7730 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2629, हरिद्वार में 2534 और ऊधमसिंह नगर में 1943 सक्रिय केस हैं।

देहरादून में सबसे अधिक 987 लोग मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज देहरादून में सबसे अधिक 987 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, ऊधमसिंह नगर में 568, पौड़ी में 289, टिहरी में 65, उत्तरकाशी में 43, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, चंपावत में 45, चमोली में 137 व बागेश्वर में 39 लोग संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड