बदरीनाथ हाईवे पर ढहा होटल का एक हिस्सा, भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त

बदरीनाथ हाईवे पर ढहा होटल का एक हिस्सा, भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त

चमधार में बदरीनाथ हाईवे आज शनिवार को तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे मशीनों को काम करने का समय नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे ने शुक्रवार को चमधार का निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हाईवे शनिवार तक खुल पाएगा। वहीं मार्ग बंद होने के कारण हाईवे पर वाहनाें की लंबी कतार लगी हुई है।

भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 45 बकरियों के दबकर मरने की सूचना
राजधानी देहरादून में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि शनिवार को तड़के देहरादून में बारिश का दौर जारी था, लेकिन उसके बाद चटख धूप खिल आई। इसके बाद फिर दोपहर 12 बजे हल्की बारिश हुई। वहीं राज्य के पौड़ी जिले के नौगांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जिसमें 45 बकरियों के दबकर मरने की सूचना है।

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की जद में आया होटल, एक हिस्सा ढहा
जोशीमठ में पिछले दिनों बदरीनाथ हाईवे पर झडकुला के समीप भूस्खलन होने के चलते एक निजी होटल भी जद में आ गया था, जिसका एक हिस्सा शनिवार को ढह गया। खतरे को देखते हुए पिछले शनिवार को थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर होटल व उक्त स्थान को खाली कर सुरक्षा घेरा बना दिया है।

 

उत्तराखंड